आज पटना आएंगे लालू, तेजस्वी की हो सकती है ताजपोशी, माहौल तैयार

आज पटना आएंगे लालू, तेजस्वी की हो सकती है ताजपोशी, माहौल तैयार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

 

पटना: सूबे के पूर्व सीएम सह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज देर शाम पटना पहुंचेंगे। इस बार लालू प्रसाद यादव के पटना आने का मतलब निकाला जा रहा।

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

 

16

 

क्योंकि, तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर राजद में मांग तेज हो गई है। लालू प्रसाद के पटना आने से पहले तेजस्वी यादव के पक्ष में पूरा माहौल बनाया गया है। पार्टी के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर मांग कर दी है कि अब तेजस्वी यादव को राजद की पूरी बागडोर सौंपा जाए।

राज्यसभा की सीटों और विधान परिषद की सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने का अधिकार भी तेजस्वी को मिले। ऐसे में यूं कहें कि शिवानंद तिवारी ने बड़ी मांग रखकर तेजस्वी के पक्ष में हवा बना दी है तो आश्चर्य नहीं होगा।

हालांकि, इस पर तेजस्वी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। शिवानंद तिवारी की मांग के साथ तेजस्वी यादव के पक्ष में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने तेजस्वी के लिए आई सपोर्ट तेजस्वी की ओर किए गए ट्वीट को रिट्वीट किया है।

इसमें कहा है कि तप की ताप में तपककर औघड़ सा निखरा तपस्वी, तेजस्वी, तेजस्वी, जब जब वह हुंकार भरे, दुश्मन हाहाकार करें। अराजकता और पाप का निर्मम हो संहार करें…

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket