अबू धाबी के रेस्तरां में विस्फोट, एक भारतीय सहित दो की मौत, 120 घायल

अबू धाबी के रेस्तरां में विस्फोट, एक भारतीय सहित दो की मौत, 120 घायल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

अबू धाबी । संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर फटने से भीषण विस्फोट हुआ है जिसमें एक भारतीय की मौत हो गयी। घटना में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी जान गंवानी पड़ी। विस्फोट इतना भयावह था कि 120 लोग घायल हो गए। घायलों में 106 भारतीय शामिल हैं।

abudhabi_788

अबू धाबी के रशीद बिन सईद मार्ग पर स्थित एक चर्चित रेस्तरां में गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद तेज धमाके से सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना भीषण था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनी गयी।

विस्फोट में एक भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक को जान गंवानी पड़ी। 106 भारतीयों सहित 120 लोग घायल हो गये, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास ने इस विस्फोट में एक भारतीय नागरिक और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दूसरे मृतक के पाकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि की है।

भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने मरने वालों में एक भारतीय नागरिक के भी शामिल होने की जानकारी दी है। दूतावास के अनुसार शव को शीघ्र भारत लाने के लिए वह यूएई अधिकारियों के नियमित संपर्क में है। दूतावास अमीरात के अस्पतालों में भर्ती घायलों की स्थिति पर भी लगातार नजर रखे हुए है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER