चार हाथ और चार पैर की अद्भूत बच्ची, मां-पिता भी दिव्यांग

चार हाथ और चार पैर की अद्भूत बच्ची, मां-पिता भी दिव्यांग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

नवादा । चार हाथ और चार ही पैर की अद्भूत बच्ची लोगों के लिए कौतूहल बनी हुई थी। मां की गोद में रही बच्ची के इर्द-गिर्द बड़ी भीड़ जमा थी। पास ही बच्ची के पिता भी खड़े थे। कुछ लोग बच्ची के हाथ में कुछ रुपये बिस्किट-मिठाई खाने के लिए थमा रहे थे।

27dl_m_61_27052022_1

भीड़ में बच्ची व्याकुल हो रही थी। शुक्रवार 27 को यह दृश्य बना था, बिहार के नवादा जिले के कचहरी रोड में। जहां बच्ची को लिए मां-पिता खड़े थे ।उसके ठीक सामने अनुमंडल दंडाधिकारी का दफ्तर भी है।जमा भीड़ उत्सुकतावश पूछताछ कर रही थी।

मां-पिता बता रहे है कि घर में पांच परिवार हैं, जिसमें चार दिव्यांग हैं। पिता बसंत पासवान, मां उषा देवी, गोद में रही बच्ची चहुंमुखी कुमारी के अलावा 11 साल का पुत्र भी दिव्यांग है। इस दंपती को कुल तीन बच्चे हैं। एक पुत्र व दो पुत्री। दोनों स्वयं दिव्यांग हैं, दो बच्चे भी दिव्यांग हैं।

बसंत पासवान कहते हैं, पांच में चार परिवार विकलांग हैं। रोजी-रोटी का संकट है। रोजगार के लिए डीएम से मिलने आए हैं। काफी उम्मीदें लिए पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक डीएम से मुलाकात नहीं हो सकी थी।

बता दें कि यह परिवार नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा गांव के निवासी हैं । समाजसेवियों ने भी जिला प्रशासन से इस दिव्यांग परिवार की आर्थिक दशा सुधार के लिए अनुदान की मांग की है ताकि मानवीय आधार पर सभी की जीवन की रक्षा किया जा सके।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम