मोतिहारी । चैंबर ऑफ कॉमर्स कोरोना के खतरे से बचाव को बूस्टर डोज का शिविर लगाएगा। यह शिविर जानपुल स्थित वी-मार्ट परिसर में लगाया जाएगा। शहर के बरियारपुर स्थित एक निजी होटल में चैंबर अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई संगठन की 23 वीं कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले चैंबर अध्यक्ष ने सभा प्रारंभ की घोषणा की।

प्रारंभ में कार्य सूची का अनुमोदन किया गया। इसके बाद पिछली बैठक की रिपोर्ट की पुष्टि हुई। चैंबर महासचिव हेमंत कुमार ने चैंबर की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आय-व्यय की भी जानकारी मौजूद पदाधिकारियों को दी गई।
महासचिव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि रविवार को चैंबर बूस्टर डोज का शिविर लगाएगा। यह शिविर जानपुल स्थित वी मार्ट में लगाया जाएगा। वैसे लोग जिन्होंने कोरोना का दोनों डोज ले लिया है। दूसरे डोज लेने के 90 दिनों बाद कोरोना का बूस्टर डोज ले सकते हैं। चैंबर से जुड़े व्यवसायी के अलावा आम लोगों को भी बूस्टर डोज का लाभ मिलेगा।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments