मोतिहारी। अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते दिनों चकिया में देवलाल प्रसाद ज्वेलर्स नामक दुकान के सर्राफा व्यवसायी से के दो पुत्रों को गोली मारकर सोना लुटकांड में मोतिहारी पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है की घटना में लूट का सोना भी बरामद कर लिया गया है।

बता दे कि चार दिन पूर्व चकिया-केसरिया मार्ग स्थित देवलाल प्रसाद ज्वेलर्स में लगभग छह की संख्या में आये अपराधियों ने दुकान में घुसकर पिस्टल नोंक पर करोडों का सोना लूट लिया था। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सुधीर सरार्फ और पवन सरार्फ पर गोली मार दी थी, जिसमें स्वर्ण व्यवसायी पुत्र सुधीर सरार्फ के हाथ में और पवन सरार्फ के जांघ में गोली लगी थी। जिनका इलाज अभी भी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। हालांकि अब दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहें है।
इधर घटना के बाद से हीं मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश एसआईटी गठन कर लगातर छापेमारी कर रही थी, इस दौरान पुलिस ने मोतिहारी मुजफ्फरपुर समेत गोरखपुर में भी छापेमारी की गई।
फिलहाल जानकारों कि माने तो मोतिहारी पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। छापेमारी में लूट का सोना भी बरामद कर लेने की बात बताई जा रही है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments