मोतिहारी। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने की सूचना है। पटना से लाल बादशाह, उमंग दुबे एवं रिंकू गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लाल बादशाह कुख्यात टुन्ना सिंह का शूटर बताया जा रहा। हालांकि, पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाल साहब, उमंग दुबे एवं रिंकू गुप्ता भागलपुर से पटना पहुंचे थे। पटना स्टेशन पर पहुंचते ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को तीनों के आने की भनक पहले लग गई थी।
पहले से मुस्तैद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि तीनों मोतिहारी में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
एसपी करेंगे मामला का खुलासा
सूचना ऐसी भी पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर मोतिहारी ला रही है। इसको लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष पीसी कर सकते हैं। खुलासा हो जाएगा कि अपराधियों किस प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचने वाले थे और कौन उनके निशाने पर था ?
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments