सागर सूरज
मोतिहारी। नगर निगम और भू-माफियाओं के कथित गठजोड़ के कारण छतौनी इलाकें के निवासी सकते में आ गए है। छतौनी चौक से ढाका रोड में अदया होटल के नजदीक बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के नाला निर्माण किया जा रहा हैं। कहीं भी निर्माण से संबंधित बोर्ड नहीं लगा है, जिससे यह पता चल सकें कि इस नाले का निर्माण किस योजना व एजेंसी के द्वारा किया जा रहा हैं। इसके निर्माण में कितनी लागत आएगी व कब से कब तक इसका निर्माण होना हैं यह भी स्पष्ट नहीं है।

सनद रहे कि यह अंग्रेजों के जमाने का नाला हैं जिसे निलहा नाला के नाम से भी जाना जाता हैं। अतिक्रमणकारियों ने नेशनल हाइवे की तरफ से इसे अतिक्रमण कर रखा हैं और ढाका रोड की तरफ से नाला निर्माण किया जा रहा हैं। यह समझ से पड़े हैं कि इस नाले का पानी किधर से किधर को जायेगा। इस नाले के बन जाने से छतौनी पूरा इलाका पूरी तरह से बाढ़ में डूब सकता है। वार्ड नं 16, 17 व 18 का पानी पूरी तरह नहीं निकल पायेगा जिसके कारण मुहल्लेवासियों को पानी हेलकर आना-जाना पड़ेगा।
आस पास के लोगों ने बताया कि नाले के बगल में करीब 10 कट्ठा जमीन हैं, जिसपर जाने का कोई रास्ता नहीं हैं। भू माफियाओं ने नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से इस नाले को रास्ते में तब्दील किया जा रहा हैं ताकि जमीन को करोड़ो के भाव में बेचा जा सकें। इस प्रकरण में नगर निगम की भूमिका भी संदिग्ध मालुम पड़ती हैं।

सनद रहें कि इस नाले पर पूर्व में भी कुछ भू माफियाओं ने नाले को भरकर रास्ता निकालने का कुत्सित प्रयास किया था, लेकिन मीडिया में मामला आ जाने के कारण भू माफियाओं के किये धरे पर पानी फिर गया। अब देखना हैं कि नगर निगम के अधिकारियों की नींद कब खुलती हैं और इस नाले के निर्माण पर रोक कब तक लग पाता हैं। यह नाला करीब 20-30 फ़ीट चौड़ा हैं जिसको स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा हैं।
इधर मोतिहारी अंचलाधिकारी पिंटू कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इस नाले के साथ हो रहे छेड़-छाड़ की जानकारी उन्हें नहीं है। वे इसकी जानकारी प्राप्त कर करवाई करेंगे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments