सोपोर। सोपोर से सुरक्षाबलों ने द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो स्थानीय आतंकियों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार सोपोर पुलिस को गुरुवार रात को सूचना मिली की टीआरएफ के दो आतंकी टारगेट किलिंग को अंजाम देने दक्षिण कश्मीर से सोपोर आए हुए हैं। पुलिस ने सेना की 52 आरआर के जवानों के साथ मिलकर तारजु और इसके साथ सटे इलाकों में कुछ जगहों पर खास नाके लगाए। डारपोरा देलिना इलाके में नाके के दौरान देर रात को सुरक्षाबलों ने दो युवकों को देखा।
जवानों ने उन दोनों को रुकने को कहा। दोनों युवक सुरक्षाबलों की बात को अनसुना कर भागने लगे। इसी बीच जवानों ने दोनों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को उनसे दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए।
वहीं, पूछताछ में पता चला कि वह द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के हिट स्क्वायड के आतंकी हैं। उनकी पहचान फैजान अहमद पाल निवासी पिंजौरा शोपियां और मुजम्मिल रशीद मीर निवासी अरिहाल पुलवामा के रूप में हुई है।
दोनों को उनके हैंडलर ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में श्रमिकों और पुलिसकर्मियों की टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए भेजा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments