पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को साल 2014 में रेल रोकने मामले में जमानत मिल गई है। मामले में गिरिराज सिंह के अलाव मंत्री राम सूरत राय, वीणा देवी, सुरेश शर्मा को भी बेल मिली है।
.jpg)
मुजफ्फरपुर एडीजे-1 एमपी-एमएलए कोर्ट में आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 2014 में रेल रोकने के मामले में 29 भाजपा नेताओं की आज पेशी हुई, जिसमें मंत्री राम सूरत राय, वीणा देवी, सुरेश शर्मा भी कोर्ट में हाज़िर हुए।
इन सभी भाजपा नेताओं को बेल मिल गया है। इसके साथ स्पीडी ट्रायल के तहत छह महीने में केस खत्म किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर साल 2014 में गिरिराज सिंह समेत भाजपा के कई नेताओं ने एक दिवसीय 'रेल रोको आंदोलन' किया था।
इससे कई ट्रेनों के परिचालन में बाधा आने और यात्रियों को हुई परेशानी को देखते हुए पुलिस ने इन सभी भाजपा नेताओं पर केस दर्ज किया था। इस पर सुनवाई करते हुए आज सभी नेताओं को बेल मिल गयी और स्पीडी ट्रायल के तहत छह महीने में केस खत्म कर दिया जाएगा।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments