मीरजापुर। प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को संबंध में रोड़ा बनने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित प्रेमी संजीव व उसके नाबालिग दोस्त को लालपुर नहर पुलिया के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त लोहे का औजार भी बरामद हुआ है।

अधवार गांव में घटित हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक अमित प्रजापति की बड़ी बहन से आरोपित संजीव उर्फ गोलू का प्रेम सम्बंध था। कुछ दिन पूर्व संजीव ने अपनी प्रेमिका को मोबाइल फोन दिया था, जिसे भाई अमित ने देते हुए देख लिया था।
आरोपित संजीव को डर था कि वह सभी को उसके प्रेम सम्बंध के बारे में बता देगा, जिससे उसकी बदनामी होगी। इसी बात को लेकर उसने उसकी हत्या की योजना बनाई और अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर बीते बुधवार की रात अमित को नाच देखने के बहाने से फोन कर उसे बुलाया।
अधवार गांव में स्थित चकरोड पर ले जाकर दोनों ने मिलकर लोहे के राड से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता होरीलाल ने बेटे की हत्या के आरोप में तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments