जिलाधिकारी साहिबा की गाय हुई बीमार, देखभाल के लिए सात डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी

जिलाधिकारी साहिबा की गाय हुई बीमार, देखभाल के लिए सात डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By RAKESH KUMAR
On

 फतेहपुर। जिले में रविवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की बीमार गाय के लिए सात डॉक्टरों की टीम का एक आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सात पशु चिकित्सकों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई है। टीम से प्रतिदिन एक डॉक्टर गाय की देखभाल करेगा और हर डॉक्टर अपनी रिपोर्ट मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सौंपेगा।

Stone Clince Motihari Heding copy

आज सुबह जैसे ही जिलाधिकारी की बीमार गाय के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी के लिए जारी आदेश पत्र लोगों की जानकारी में आया वैसे ही वह पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल होना शुरू हो गया। लोग तरह तरह की चर्चाएं और कमेंट करने लगे कि गौशालाओं की गायों की यही गुहार, ''काश! जिलाधिकारी साहिबा की गाय मैं भी होती'' क्योंकि सरकार व प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी गौशालाओं की गायों की हालत किसी से छुपी नहीं है। अक्सर भोजन-पानी के अभाव और चिलचिलाती धूप में दम तोड़ती खबरें गौशालाओं की बदहाली को आईना दिखाती रहती हैं।

RGFDGFGFDG

बता दें कि विगत 09 जून को एक आदेश पत्र फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार तिवारी ने जारी किया है। उन्होंने पत्र में दिए गए कार्यों के प्रति शिथिलता बरतने पर पशु डॉक्टरों को सीधे कार्रवाई की चेतावनी दी है। हालांकि पत्र सामने आने के बाद इस मामले में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया और न ही उनसे कोई सम्पर्क हो पा रहा है। वहीं आदेश पत्र जारी करने वाले मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संदीप कुमार तिवारी से भी रविवार की छुट्टी होने से सम्पर्क नहीं हो पाया।

dm-fatehpur-new-fatehpur_202206237942

जारी आदेश-पत्र में जिले के डॉ. मनीष अवस्थी पशु चिकित्सा अधिकारी भिटौरा, डॉ. भुवनेश कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी ऐरायां, डॉ. अनिल कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी उकाथू, डॉ. अजय कुमार दुबे पशु चिकित्सा अधिकारी गाज़ीपुर, डॉ. शिव स्वरूप पशु चिकित्सा अधिकारी मलवां, डॉ. प्रदीप कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी असोथर, डॉ. अतुल कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी हसवा को पत्र जारी कर देखभाल करने के लिए निर्देशित किया गया था।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket