आंख लगी और आ गई मौत: ट्रेन के गेट पर सफर कर रहे मोतिहारी के युवक की दर्दनाक मौत

आंख लगी और आ गई मौत: ट्रेन के गेट पर सफर कर रहे मोतिहारी के युवक की दर्दनाक मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

आफताब आलम, तुरकौलिया (मोतिहारी)। जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मझौलिया-सुगौली स्टेशन के बीच रविवार की देर रात घटी। वह रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, शंकरसरैया गांव के मंसूर आलम का पुत्र था।

83

घटना की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने घटनास्थल पर पूरे मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, वह जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से दूसरे प्रदेश से मोतिहारी आ रहा था, इस बीच मझौलिया-सुगौली स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई।

चर्चा है कि वह ट्रेन के गेट पर बैठा था, इस बीच उसे नींद आ गई और वह ट्रेन से गिर पड़ा। ट्रेन की रफ्तार अधिक होने से उसका पूरा चेहरा चोटिल हो गया। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट लगने की चर्चा है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में गेट पर बैठकर सफर ना करें। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER