राहत: सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

राहत: सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट रिलीज मामले में मंगलवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार राय की अदालत में सुनवाई हुई। उनकी मांग को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अदालत ने उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दिया है, जिससे लालू यादव को राहत मिली है।

14dl_m_34_14062022_1

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है, लेकिन अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है। इस वजह से अदालत से पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गई थी, ताकि उसे रिन्यूअल कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सके।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत में लालू प्रसाद यादव की पासपोर्ट की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पासपोर्ट देने आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि अब पासपोर्ट को नवीकरण के लिए पासपोर्ट कार्यालय में जमा कराया जाएगा।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket