मोतिहारी में गंडक प्रोजेक्ट से रिटायर्ड कर्मी के घर भीषण डकैटी, नकाबपोश अपराधियों ने 20 लाख मूल्य के जेवर व 5.50 लाख रूपए नकद समेटा
अमृतेश कुमार ठाकुर, केसरिया (मोतिहारी)। बिजधरी ओपी से महज कुछ दूरी पर स्थित गंडक प्रोजेक्ट से सेवानिवृत एक कर्मी के घर में नकाबपोश अपराधियों ने भीषण डाका डाला। करीब एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने गृहस्वामी गंडक प्रोजेक्ट से सेवानिवृत्त कर्मी लक्ष्मी प्रसाद, उनकी पत्नी सावित्री देवी व पुत्र वधु मोहरमती देवी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घटना को अंजाम दिया।

अपराधियों ने बीस लाख मूल्य के जेवर व साढ़े पांच लाख नकद लेकर भाग निकले। घटना सोमवार की देर रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की मध्य रात्रि बिजधरी डिलिया बाजार निवासी लक्ष्मी प्रसाद के घर में एक दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधी घुसे।
यह सभी घर के पीछे दरवाजे से प्रवेश किए। घर में प्रवेश करने के बाद गृहस्वामी,उनकी पत्नी व पुत्रवधु को बंधक बना लिया। जिसके बाद उनके पुत्रवधु मोहरमती के कमरे से पांच लाख मूल्य के जेवर व डेढ़ लाख नकद, उनके दूसरे पुत्र अनुज कुमार के कमरे से छः लाख के जेवर व दो लाख नकद, तीसरे पुत्र मुकेश कुमार के कमरे से सात लाख मूल्य के जेवर व एक लाख सत्तर हजार नकद एवं उनकी पत्नी के रूम से दो लाख मूल्य के जेवर व तीस हजार नकद की लूट कर ली।

इतना हीं नहीं नकाबपोश अपराधियों ने अन्य कीमती समानों की जमकर लूट-पाट की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। मामले को लेकर गृहस्वामी की पुत्रवधु मोहरमती देवी ने थाना में आवेदन दिया है। वहीं मंगलवार की अहले सुबह इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। इधर,चकिया डीएसपी संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली।
क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में हुई है वृद्धि
केसरिया थाना क्षेत्र में आये दिन लागतार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गयी है। कुछ दिन पहले ही केसरिया बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
वहीं पांच जून को एक सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर एक लाख नौ हजार रुपया लूट लिया गया। विगत रविवार की देर रात दरमाहा स्थित एसबीआई के एटीएम को लूटने का असफल प्रयास किया गया था। हालांकि, पुलिस की तत्परता से घटना टल गई।
वहीं हाल हीं में लाला छपरा से हथियारबंद अपराधियों ने एक छड़ लदे ट्रक को लूट लिया था। लूट के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लूटी गई ट्रक को पकड़ीदयाल से बरामद कर लिया था। मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। ऐसी घटनाओं ने अमन चैन पसंद वाले लोगों की नींद उड़ा दी है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments