
मोतिहारी। पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। कर्तव्यहीनता, आदेशोल्लंघन एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में केसरिया थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसडीपीओ, चकिया संजय कुमार सिंह के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की।

विदित हो कि थानाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र कुमार सिंह पर दूसरी बार निलंबन की गाज गिरी है। इससे पहले चर्चित पवन गुप्ता हत्याकांड में तत्कालीन डीआईजी ने शैलेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया था। तब वे हरसिद्धि थानाध्यक्ष पद पर पदस्थापित थे।
अब सर्किल इंस्पेक्टर गौरी कुमारी को केसरिया थाना का प्रभार मिल गया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने रविवार को भी दो दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इनमें चिरैया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सूर्यदेव प्रसाद एवं छौड़ादानो में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय शामिल थे। दोनों पदाधिकारियों पर कांडों का प्रभार सौंपने में उदासीनता बरतने का आरोप लगा था।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं लोगों को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष तरीके से काम करने को एसपी ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। कोई पुलिस कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जा रहा, या गलत आचरण की शिकायत मिल रही उनके खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments