इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संघीय सरकार से संयुक्त अरब अमीरात में इलाज करा रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा देने का आग्रह किया है। डॉन अखबार ने बुधवार को यह सूचना दी।
.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा- मेरी परवेज मुशर्रफ से व्यक्तिगत दुश्मनी या विरोध नहीं है। मैं नहीं चाहता कि किसी और को अपने प्रियजनों के लिए आघात सहना पड़े, जैसा मानसिक आघात उन्होंने झेला हैं।
उल्लेखनीय है कि 1999 में जरनल मुशर्रफ के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्ता पलट करने के बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे। मुशर्रफ की तरह नवाज ने भी पिछले कुछ साल स्वनिर्वासन में बिताए हैं। पिछले कुछ दिनों से मुशर्रफ की तबीयत खराब है। उनके परिवार का कहना है कि वह तीन सप्ताह से यूएई के अस्पताल में भर्ती हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments