इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो हिंदू बहनों के साथ बंदूक के दम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने में तीन दिन लगा दिए। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब प्रांत में दो व्यक्तियों द्वारा दो हिंदू बहनों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। दोनों पीड़िता बहनों की उम्र 16 से 17 बताई जा रही है।
.jpg)
स्थानीय पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने बताया कि बहावलनगर जिले में रहने वाली 16 और 17 साल की दो बहनें पांच जून की सुबह शौच के लिए गयी थीं। जहां दो व्यक्तियों ने बंदूक दिखा कर उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपितों की पहचान उमर अशफाक और काशिफ अली के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी है। पुलिस ने तीन दिन की देरी के बाद यह मामला दर्ज किया, क्योंकि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोग पीड़िता के परिवार के साथ मामले को कथित तौर पर सुलझाना चाहते थे। काशिफ अली नामक आरोपित का संबंध एक प्रभावशाली परिवार से है।
पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने कहा कि किशोरियों के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि काशिफ अली ने अदालत से अग्रिम जमानत हासिल कर ली है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments