ब्रेकिंग: मोतिहारी में बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, परिजन व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सुगौली, (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र अंतर्गत छपवा कोबेया पथ के समीप बौधी देवी स्थान के समीप साइकिल सवार को बाइक चालक ने ठोकर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक सुगांव पंचायत के कोबेया निवासी मोहन साह था। घटना गुरूवार की देर रात की है।

मोहन साह साइकिल से घर जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ। जानकारी मिलने पर मोहन साह का पुत्र पहुंचा और उसने बाइक सवार को घेर लिया। बाइक सवार ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद मोहन साह का पुत्र शोर मचाने लगा।

चिखने चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे। तब तब वह बाइक छोड़ कर भाग निकला। ग्रामीणों ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव रखकर मुख्य पथ जाम कर दिया। मुख्य पथ घंटो जाम रहा। ग्रामीणों ने आगजनी कर नारेबाजी भी की। घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इधर, लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि गुरूवार की रात बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गई। परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments