बिहार बंद का असर: जहानाबाद में पेट्रोल पंप में लगायी आग, बस और ट्रक को फूंका

बिहार बंद का असर: जहानाबाद में पेट्रोल पंप में लगायी आग, बस और ट्रक को फूंका

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। अग्निपथ योजना को लेकर आज बुलाया गया बिहार बंद का असर बिहार में शनिवार सुबह से ही देखा जा रहा है। जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी में पटना-गया सड़क मार्ग के रेलवे गुमटी के पास प्रदर्शनकारी छात्रों ने थाने के बाहर खड़ी एक बस में आग लगा दी। इसके अलावा उपद्रवियों ने एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया।

truck burns in jahanabad_ by protester_pic_295

बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रदर्शकारी छात्रों ने ओपी से कुछ दूर स्थित एक पेट्रोल पंप को भी आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद के डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं किसी तरह हालात को काबू में लिया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है। इस पत्थरबाजी में आरोपी के प्रभारी धीरज कुमार घायल हो गए हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है।

कैमूर और रोहतास जिले में भी प्रदर्शनकारी एनएच पर उतरे हैं लेकिन अब तक यहां से कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है। सभी जिलों के डीएम और एसपी छात्रों से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER