बिहार में लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू, 126 ट्रेनें आज रही कैंसिल

बिहार में लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू, 126 ट्रेनें आज रही कैंसिल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। बिहार में अग्निपथ को लेकर उग्र प्रदर्शन के तीन दिन बाद 20 जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवा मंगलवार से फिर से बहाल कर दी गई। अग्निपथ योजना को लेकर कई जिलों में बिगड़ते हालात को देखते हुए धारा 144 लगाई गई थी। अब इसे हटा लिया गया है।

                            download (38)

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

रेल यातायात पर इसका अब भी असर देखने को मिल रहा। हालांकि, लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। बावजूद126 ट्रेनें आज भी कैंसिंल है। आज पटना, राजेन्द्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्रा, गया, समस्तीपुर सहित बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली काफी सारी ट्रेनें कैंसिल रहेगी।

इनमें कई ऐसी ट्रेनें हैं, जिनका रैक उपलब्ध नहीं। समस्तीपुर मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल हैं। डीडीयू रेल डिवीजन से चलने वाली भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे से चलने वाली 10 ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है।

लोकमान्य तिलक से भागलपुर के लिए चलने वाली 12336 और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से पटना आने वाली 82356 सुविधा एक्सप्रेस को भी 21 जून को नहीं चलेगी। इस कारण दोनों ही ट्रेनें 22 जून को बिहार नहीं आएगी।

 

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम