
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू
मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। हालांकि, बापूधाम धाम स्टेशन होकर परिचालन शुरू हुई सभी तीन ट्रेन (अप व डाउन) लंबी दूरी की ट्रेनें हैं। इनमें सप्तक्रांति सुपर फास्ट (12557-58), बांद्रा (19038-37) एवं मिथिला एक्सप्रेस शामिल हैं। फिलहाल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है।
विदित हो कि सूबे में अग्निपथ योजना को लेकर हुए बवाल के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों रद्द कर दी थी। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
कल तक स्थिति सामान्य होने की संभावना
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बापूधाम स्टेशन होकर करीब 25 ट्रेनों का परिचालन होता है। इनमें साप्ताहिक, लंबी दूरी सहित अन्य ट्रेने हैं। फिलहाल तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है।
सवारी गाड़ियों का भी परिचालन कल से शुरू होने की संभावना है। इधर, अग्निपथ योजना को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments