मोतिहारी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक यूनियनों ने 27 जून को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। मंगलवार को केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त के समक्ष समझौता वार्ता बेनतीजा रहने के बाद बैंक यूनियनों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की। बुधवार को सभी व्यावसायिक बैंक कर्मियों ने बैज लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।

यूनाइटेड फोरम के जिला संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि 11 नवंबर 2020 को द्विपक्षीय वेतन पुनरीक्षण समझौता के समय शेष मांगों पर शीघ्र वार्ता कर समाधान किया जाएगा। लेकिन, इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसलिए पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन और एनपीएस रद्द कर सबके लिए पुरानी पेंशन के पुन: निर्धारण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का फैसला लिया गया है।
178 बैंक शाखाओं के कामकाज होगा प्रभावित
जिले में लगातार तीन बैंक बंद रहेंगे। 25 को चौथा शनिवार है। 26 रविवार को साप्ताहिक अवकाश। जबकि, 27 को बैंक कर्मियों का हड़ताल रहेगा। लगातार तीन दिनों तक सभी व्यावसायिक बैंक बंद रहेंगे। इससे 178 बैंक शाखाओं में काम-काज ठप रहेगा।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments