भारत-नेपाल सीमा पर 1.31 करोड़ रूपए का 527 केजी विदेशी गांजा जब्त, तस्करी का नायाब तरीका देख चौक गई कस्टम की टीम
अमलेश कुमार, रक्सौल (मोतिहारी)। भारत-नेपाल बोर्डर पर कस्टम की टीम ने गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। जब्त किए गए 527 किलो गांजा का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 1.31 करोड़ रूपए बताया जा रहा। मामले में चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर टीम ने पूछताछ की है।

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में कस्टम की टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी। बताया जाता है कि कस्टम, पटना को सूचना मिली कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप भारत के नार्थ इस्ट भेजने की तैयारी है। इसके बाद जाल बिछा दिया गया।
पटना व रक्सौल कस्टम की दोनों टीम में शामिल सदस्यों ने मैत्री पुल पर जांच शुरू कर दी। इस बीच नेपाल की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आता नजर आया। जिसका नंबर NA 7 ख 3007 था।
टीम को शुरूआती जांच में कुछ नहीं मिला। इसके बाद ट्रक में बने तहखाने की जांच की, तो मौजूद पदाधिकारी चौक गए। तहखाने में रखा 527 किलो विदेशी गांजा जब्त कर लिया गया। ट्रक के फर्स और बॉडी में तहखाने बनाए गए थे।
नारकोटिक्स तस्करी का नायाब तरीके का भंडाफोड़ कर कस्टम की टीम ने ट्रक में बनाए गए तहखाने से 527 किलो विदेशी गांजा बरामद कर लिया।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments