चीन-पाकिस्तान मुद्दों पर सख्त दिखे राजनाथ सिंह, कहा- भारत की एकता एवं अखंडता को चुनौती देने वाले को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान-चीन सीमा पर भारत की सुरक्षा को काफी मजबूत बताया। कहा कि भारत की एकता एवं अखंडता को चुनौती देने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा आतंकवाद को करारा जवाब दिया है और आगे भी देता रहेगा। भारत-चीन सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि सीमा विवाद को लेकर कुछ मुद्दों पर चीन से बातचीत चल रही है। संभावना है कि विवाद का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा। देश की मान से समझौता नहीं करेंगे।
उन्होंने गलवान में जवानों की वीरता व पराक्रम को सराहा। कहा-हमारे आत्मविश्वास एवं आत्मबल को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती। केंद्र की एनडीए सरकार के आठ साल के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के किसी हिस्से में आतंकी वारदातें नहीं हुई। पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसा का दौर अब खत्म हो गया है।
पूर्वोत्तर विकास के रास्ते पर है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मेक इंन इंडिया के तहत रक्षा क्षेत्र की जरूरतें पूरी की जा रही। रक्षा निर्यात में भारत 25 टॉप में है। भारत ने 13000 करोड़ से अधिक रक्षा निर्यात किया है। अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने अग्निपथ योजना सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments