
बिग ब्रेकिंग: मोतिहारी में नदी में उपलाता मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। चकिया बारा घाट पुल के नीचे नदी में सोमवार को एक उपलाता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेजने की प्रक्रिया चल रही।

अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में बताया गया है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट का निशान नहीं है। पेट हल्का फूला हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि वह नदी में डूब गया हो, या आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
शव का शिनाख्त नहीं हो पाया
अब तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। आशंका है कि किसी अन्यत्र जगह से शव बहकर यहां आ पहुंचा है। मृतक का उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही। उसने आसमानी रंग का शर्ट व ब्लू पेंट पहन रखा है। वहीं तीन-चार अंगुठी भी मिली है। लोगों का कहना है कि वह संपन्न परिवार का मालूम पड़ रहा।
राहगीरों ने दी सूचना
राहगीर जब चकिया बारा घाट पुल से होकर गुजरे, तो नदी में एक उपलाता शव नजर आया। धीरे-धीरे यहां भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments