सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर मंत्री गोपाल राय बोले- भाजपा कर रही ईडी का दुरुपयोग
नई दिल्ली। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह पहले दिन से ही चिंता का विषय है, अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार बेशर्मी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि चाहे वह आम आदमी पार्टी हो, कांग्रेस हो या शिवसेना गठबंधन, ऐसा लग रहा है कि जो भी विपक्ष में है, उसे इन एजेंसियों के माध्यम से खत्म कर दिया जाएगा।
राय ने आगे कहा कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे अगर जनता ने जीता दिया तो ईडी के जरिए खत्म किया जाएगा। ऐसा लगता है कि यह एक नए युग की शुरुआत है। देश में एजेंसी की दुरुपयोग पहले भी होती रही है। देश के लिए यह सोचने का विषय है।
इसमें हम सत्येंद्र जैन, राहुल गांधी, संजय राउत का नाम लें, पर अब नाम का मतलब नहीं रह गया है। अभी देश में जो भी हो रहा है वह भारत के संविधान के खिलाफ हो रहा है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वे दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल वह दिल्ली सरकार में बिना किसी विभाग के मंत्री हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments