
रूस ने बाइडन की पत्नी, बेटी की एंट्री पर लगाया बैन
मास्को । यूक्रेन से करीब चार महीने से जारी युद्ध के बीच रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी और उनकी बेटी के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूस ने यह कार्रवाई अमेरिका द्वारा यूक्रेन की मदद करने के चलते की है। अमेरिका अब तक यूक्रेन को अरबों डॉलर की सहायता भेज चुका है। इसके अलावा अमेरिका ने पुतिन सहित रूस के कई बड़े लोगों पर कठोर प्रतिबंध भी लगाए हैं।
रूस ने मंगलवार को इस कार्रवाई की घोषणा अपने ऊपर बढ़ते प्रतिबंधों के बीच की। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बाइडन की पत्नी जिल और बेटी एशले सहित देश की “स्टॉप लिस्ट” में 25 नाम जोड़े जा रहे हैं। रूस ने चार अमेरिकी सांसदों (सीनेटरों) के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया। रूस ने इन्हें रसोफोबिक करार दिया है। प्रतिबंध लगाए गए सांसदों में रिपब्लिकन मिच मैककोनेल, सुसान कॉलिन्स और बेन सासे और डेमोक्रेट कर्स्टन गिलिब्रैंड शामिल हैं। लिस्ट में फ्रांसिस फुकुयामा सहित प्रमुख शिक्षाविद् भी शामिल हैं।
रूस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि युद्ध हाल फिलहाल में समाप्त होने वाला नहीं है। क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के आत्मसमर्पण करते ही रूस अपने आक्रमण को रोक देगा। रूस का कहना है कि जब तक यूक्रेन की सेना हथियार नहीं डालेगी और आत्मसमर्पण नहीं करेगी तब तक युद्ध नहीं रुकेगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष चाहे तो आज ही सब कुछ रुक सकता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Comments