
आइसीपी रक्सौल मार्ग चालू होने से भारत व नेपाल के रिश्ते होंगे मजबूत: डीएम
मोतिहारी। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को आइसीपी, रक्सौल मार्ग से नेपाल जाने वाली वाहनों के आवागमन एवं संबंधित विषयों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में डीएम ने एनएचआई के दोनों ओर मौजूद अतिक्रमण एवं रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कई तरह के निर्देश जारी किए। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क एवं पुल का निर्माण यथाशीघ्र सुनिश्चित करें।
वहीं नप के कार्यपालक पदाधिकारी एनएचएआई सड़क को अतिक्रमण मुक्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रक्सौल में आरओबी निर्माण के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें।
डीएम ने रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए स्थलीय जांच के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। कहा कि आईसीपी रक्सौल मार्ग चालू हो जाने पर भारत एवं नेपाल के रिश्ते और भी मजबूत होंगे।
मौके पर एलसीएस रक्सौल उपायुक्त, भूमि उप समाहर्ता रक्सौल, नप कार्यपालक पदाधिकारी, रक्सौल, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता, रक्सौल, अंचलाधिकारी रक्सौल आदि उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Comments