पटना। पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉश बाजार में से एक हथुआ मार्केट में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में मार्केट के कई दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं दुकानों में रखे लगभग करोड़ों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गएं।

मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है। घटना के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दमकल की सात गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है, वहीं व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक गायब थी। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी है। हथुआ मार्केट में अचानक से आग लगने से आसपास हडकंप मच गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments