कन्हैया हत्याकांड के विरोध में हजारों की संख्या में जुटा हिंदू समाज, श्रद्धाजंलि के बाद किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

कन्हैया हत्याकांड के विरोध में हजारों की संख्या में जुटा हिंदू समाज, श्रद्धाजंलि के बाद किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

जयपुर। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल बर्बर हत्या के विरोध में राजधानी जयपुर में रविवार को सर्व हिन्दू समाज की ओर से मौन रैली निकाली गई, इसके बाद स्टेच्यू पर विशाल आमसभा हुई। सभा में हिन्दू समाज के संत महात्माओं और समाज के वरिष्ठ बंधुओं ने संबोधित किया। सभा में कन्हैया को श्रद्धांजलि देने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

2555_403

सर्व हिन्दू समाज की हजारों की संख्या में भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। इससे पहले पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने स्टेच्यू सर्किल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को स्टेच्यू सर्किल पर समय से पहले ही लोगों को पहुंचना का सिलसिला शुरू हो गए थे। रैली में बड़ी संख्या में लोग दूर-दराज से भी जत्थों में नारे लगाते हुए पहुंचे और रैली में शामिल लोगों ने हत्यारों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की।

रैली में आए लोगों का कहना था कि सरकार को चाहिए कि आरोपियों की सुनवाई जल्द से जल्द करें, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। रैली में शामिल हुए कुछ बुजुर्ग लोगों का कहना था कि साठ साल से ज्यादा उम्र हो गई, लेकिन अब तक इस तरह की बर्बरता कभी नहीं देखी

बड़ी संख्या में संत- महंतों ने भी लिया भाग

कन्हैया की नृशंस हत्या के विरोध मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, महंत बालमुकुंद आचार्य, रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य, पचार पीठ के सौरभ राघवेंदाचार्य सहित कई संत-महंत सभा सहित कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोग पहुंचे।

पुलिस प्रशासन पर सहयोग नहीं करने लगाया आरोप

इधर मंच पर बैठे नेताओं ने पुलिस प्रशासन से अपील की स्टेच्यू सर्किल पर आने वाले लोगों को रोका नहीं जाएं। रैली को लेकर चहारदीवारी में पुलिस का सख्त पहरा है। सूरजपोल से लेकर बड़ी चौपड़ तक रास्ते को बंद कर दिया गया है।

सूरजपोल से हीरा की मोरी, रामगंज में पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ता रोका गया है। वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित है। रैली में आए कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस ने अजमेर रोड पर भी कई लोगों को रोके रखा।

पुलिस ने कई किलोमीटर दूर पहले ही रास्ता रोक दिया जाए ताकि लोग आसानी से स्टेच्यू सर्किल पर नहीं पहुंच पाए। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को रोका नहीं गया है, ट्रैफिक की वजह से वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं दी गई।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि रैली के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व निगरानी के कड़े इंतजाम के सहित निगरानी के लिए सीसीटीवी की लगवाए। साथ ही सुरक्षा के लिए दो हजार पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त दस्ता तैनात रहा।

इसके अलावा रैली में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से अभय कमांड सेन्टर से निगरानी रखी गई। वहीं पुलिस की ओर से रैली की रिकॉर्डिंग के साथ वक्ताओं के भाषणों की पूरी रिकॉर्डिंग की गई।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम