
मोतिहारी। जिले में बुधवार को अपराधियों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जसौली गांव निवासी सेवानिवृत सुदिष्ट सिंह के पुत्र मोहन कुमार एवं सोहन कुमार थे। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे। बुधवार की सुबह वह अपने कार्य के लिए घर से निकले थे। इस बीच जैसे ही वह कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनविरवा गांव के समीप पहुंचे, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी।
बताया जाता है कि अपराधियों ने गोली नजदीक से मारी है। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुट गई है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेजने की प्रक्रिया कर रही है।
इधर, लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि डबल मर्डर की घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments