अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीफे बाजार मे पंखे से लटका एक युवक का शव मिला। मृतक बीफे बाजार निवासी स्व. काशी साह का पुत्र विवेक कुमार (25) वर्ष था। मृतक की भतीजी ने सबसे पहले उसे पंखे से लटका पाया। घटना मंगलार की है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा बताया जा रहा। मृतक की शादी चालू वर्ष के फरवरी माह में साहेबगंज निवासी कृति कुमारी से हुई थी।
बताया जाता है कि कृति कुमारी चार माह की गर्भवती हैं और इलाज के सिलसिले में घटना के समय मुजफ्फरपुर में थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह तीन बजे उसकी विडियो काल के जरिए पति विवेक से बातचीत हुई थी।
घटना को लेकर एक आवेदन मृतक की मां रीना देवी ने चकिया थाना में दिया। इसमें मृतक की मां ने पिछले कुछ समय से मृतक विवेक कुमार को मानसिक तौर पर परेशान बताया। मृतक की मां द्वारा दिए गए आवेदन में मृतक के शव का पोस्टमार्टम नही कराने एवं किसी तरह का केस मुकदमा नहीं करने की बात कही गई।
आवेदन पर मृतक विवेक कुमार की पत्नी कृति कुमारी एवं उसके मायके वालों सहित कई सामाजिक लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। इस दौरान मृतक के परिवार वालों एवं ससुराल वालो का हस्ताक्षर युक्त आवेदन उनको प्राप्त हुआ।
चूंकि किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नही थी। मृतक की मां ने भी किसी प्रकार का केस मुकदमा नही करने तथा पोस्टमार्टम नही कराने की बात कही थी। अतः पुलिस ने उसके अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी। इधर, घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। मृतक विवेक को करीब से जानने वाले लोग उसके इस कृत्य को पचा नहीं पा रहे हैं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments