सिलीगुड़ी-काठमांडू रूट पर अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुरू, सप्ताह में चलेगी तीन दिन, जानें किराया
सिलीगुड़ी। नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनबीएसटीसी) ने सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुरू कर दी है। बुधवार को राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने सिलीगुड़ी के तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड से इस सेवा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि ये दोनों बसें भारत और नेपाल के बीच चलेंगी और इससे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के लिए जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने की भी पहल की जा रही है। इस अवसर पर एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस रूट के लिए दो नई दो बसों का चलाया जाएगा। एक निजी कंपनी की पहल पर इस सेवा की शुरुआत की गई है।
सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह दोनों बसें तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड से दोपहर तीन बजे रवाना होंगी। वहीं, काठमांडू से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को एक ही समय पर बसें चलेंगी। 40 सीटों वाली इस बस का किराया 1500 रुपये निर्धारित किया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments