सैलाब में लापता 40 अमरनाथ यात्रियों की तलाश में जुटी सेना, एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत

सैलाब में लापता 40 अमरनाथ यात्रियों की तलाश में जुटी सेना, एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

जम्मू/नई दिल्ली। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है। अभी तक इस आपदा में 13 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

 

amarnath_yatra_5

 

40 से ज्यादा श्रद्धालुओं के लापता होने की आशंका हैं। इस त्रासदी में 48 लोग घायल हुए हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की तीन टीमों (एक टीम में 30 जवान) के अलावा सेना की भी 10 रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है।

 

नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आइटीबीपी और पुलिस के साथ युद्धस्तर पर राहत अभियान शुरू किया है। डाग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं।

 

मलबे से निकाले जा रहे घायलों को सेना और सुरक्षाबलों के जवान कंधों पर लाद कर हेलीकाप्टरों तक पहुंचा रहे हैं। मलबे से 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने 13 शव बरामद होने की पुष्टि की है।

 

उन्होंने कहा है कि पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सैलाब में दो दर्जन से अधिक टेंट और तीन लंगर बह गए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। इस त्रासदी में करीब 48 लोग घायल हुए हैं।

 

 

एनडीआरएफ की एक टीम पहले से पवित्र गुफा के पास तैनात है। दो टीमों को यात्रा मार्ग पर बरारी मार्ग, पंजतरणी से राहत अभियान को तेजी देने के लिए बुला लिया गया है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के डायरेक्टर जनरल अतुल करवाल हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

 

सेना की उत्तरी कमान ने भी यहां राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में सेना का सहयोग कर रही हैं।

 

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन पर पवित्र गुफा के आसपास के हालात के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह का कहना है कि पवित्र गुफा के निकट राहत अभियान को तेजी देने के लिए केंद्र हर संभव सहयोग दे रहा है।

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है। शाह ने कहा है कि एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम