
शशिरंजन सिंह, पताही (पताही)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी मनोज पासवान के गायब पुत्र का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। मृतक 18 वर्षीय करण कुमार है। युवक का शव करीब सात किमी की दूरी पचपकड़ी ओपी के भंडार मिडिल स्कूल के समीप गड्ढे में मिला।

पुत्र की मौत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, वह शनिवार को लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की। इस बीच रविवार को किसी ने परिजनों को बताया कि एक शव पचपकड़ी ओपी में रखा गया है।
परिजनों जब पचपकड़ी ओपी पहुंचे, तो देखा कि यह शव करण कुमार का है। घर में करण तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही चीख पुकार मच गई। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
पचपकड़ी ओपी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि भंडार गांव के कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली कि गांव के मिडिल स्कूल के समीप गड्ढ़े में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे।
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है। बताया कि प्रथम दृष्टया करण की हत्या हुई है। इसकी हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। मृतक के मुंह व नाक से झाग निकला हुआ था। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments