पटना। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस वजह से वे आज शाम पटना में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

उनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार की सुबह आई है। रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अब तारकिशोर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच साझा नहीं कर पाएंगे और न ही किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी के विधानसभा शताब्दी समारोह के कार्य्रक्रम में कुल नौ लोगों के मंच पर बैठने की व्यवस्था थी। इसमें तारकिशोर का नाम भी शामिल था।
प्रधानमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, बिहार के मुख्यमंत्री समेत कुल नौ लोग शताब्दी समापन समारोह के दौरान मंच पर बैठने वाले थे। इसमें राज्यपाल, विपक्ष के नेता, उप मुख्यमंत्री, संसदीय मंत्री का नाम शामिल था।
लेकिन अब तारकिशोर मंच पर शामिल नहीं होंगे। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष का स्वागत संबोधन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री का संबोधन भी होना है। अंत में पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments