मोतिहारी में निजी स्कूल में हुई अगलगी की घटना में पांच लाख की संपति जलकर राख, गैस सिलेंडर फटने से गिरी दीवार
मोतिहारी। राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर रात एक निजी स्कूल में अगलगी की हुई घटना में करीब पांच लाख रूपए की संपति जलकर राख हो गई। स्कूल के कंप्यूटर रूम में शॉट सर्किट अगलगी की घटना की वजह रही।

लपटे इतनी तेज थी कि किचन में रखे दो गैस सिलेंडर को भी आग ने अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। संयोग अच्छा था कि स्कूल बंद था और बच्चें नहीं थे।
नहीं तो किसी अप्रिय घटना से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने पानी की बौछार की। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
बुद्धा पब्लिक स्कूल में अगलगी की घटना में करीब पांच लाख रूपए की क्षति का अनुमान है। स्कूल के निदेशक श्याम चंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि घटना में 20 कंप्यूटर, 30 कुर्सी, 40 बेंच, 2 इंवर्टर, एक फ्रीज एवं कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गया।
गैस सिलेंडर फटने से करीब करीब 25 फीट लंबा दीवार टूटकर गिर गया। विद्यालय के प्राचार्य आलोक राज ने बताया कि भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ। विघालय को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग व अभिभावक पहुंचे थे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments