
शशिरंजन, पताही (मोतिहारी)। शिवहर सांसद गुरूवार को पताही प्रखंड अंतर्गत पदुमकेर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव पहुंची।

जहां उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 11 वां रैंक लाने वाले शुभंकर प्रत्यूष पाठक को शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ में चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता भी थे।
सांसद ने विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग, भारत सरकार में सचिव पद पर कार्यरत आरके पाठक एवं शुभंकर की माता को भी सम्मानित भी किया। कहा कि किसी भी पुत्र की सफलता का श्रेय माता-पिता दोनों को जाता है।
इस परिवार से दो-दो आईएएस बनकर देश की सेवा कर रहें। यह बड़ी बात है। उन्होंने शुभंकर से यूपीएससी की तैयारी, पढ़ाई एवं प्रशिक्षण के अलावा सेवा को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी ली और हौसला भी बढ़ाया।
चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शुभंकर आईएएस बनकर देश की सेवा करेंगे। इससे जिले का मान व सम्मान बढ़ेगा। मौके पर जदयू नेता चंद्रभूषण कुमार, हम के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश साह, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिह आदि उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments