मोतिहारी में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज
केसरिया (मोतिहारी)। आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की घटना को ऑर्केस्ट्रा के मैनेजर ने अंजाम दिया है।

यह आरोप आर्केस्ट्रा की नर्तकी ने लगाया है। मामले में उसने थाना में आवेदन दिया है। बताया है कि करीब तीन वर्ष से वह पूर्वी सुन्दरापुर पंचायत के एक ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी का कार्य करती है।
ऑर्केस्ट्रा का मैनेजर पश्चिमी सुन्दरापुर के झगरुआ चट्टी निवासी रमेश पटेल करीब 10 माह से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था।
शादी के लिए दबाव बनाने एवं शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर देने पर आरोपी के द्वारा तेजाब फेंक कर जला देने, गोली मार देने की धमकी के साथ अपहरण कर काट देने की धमकी दी जाती है।
पीड़िता ने बताया है कि विगत दस माह से कमाए गए करीब 90 हजार रुपया भी रख लिया है। वहीं जब नर्तकी ने संबंध स्थापित करने से मना किया तो पूर्व में आरोपी द्वारा बनाए हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष गौरी कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments