एसएसपी को भारी पड़ा पीएलएफआई से आरएसएस की तुलना करना, 48 घंटे में पुलिस मुख्यालय ने मांगा जवाब

एसएसपी को भारी पड़ा पीएलएफआई से आरएसएस की तुलना करना, 48 घंटे में पुलिस मुख्यालय ने मांगा जवाब

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

 

पटना। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा फुलवारीशरीफ मामले को लेकर प्रेसवार्ता में आरएसएस की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से करते हुए एक बयान जारी किया।

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

download 04

यह बयान पटना एसएसपी को भारी पड़ गया है। 48 घंटे में पुलिस मुख्यालय ने उनसे जवाब मांगा है।

भाजपा ने भी इस बयान को लेकर तल्ख तेवर दिखाए हैं। मधुबनी जिले के विस्फी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बाचोल ने पटना एसएसपी के बयान पर कहा कि पटना के एसएसपी का राष्ट्रवादी संगठन की तुलना आतंकवादी संगठन से करना उनके मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है।

बचोल ने एसएसपी का विरोध जताते हुए कहा कि एसएसपी माफी मांगे। नहीं तो सरकार ऐसे लोगों को बर्खास्त करें। इनकी मानसिक जांच करायी जाए और इन्हें बर्खास्त किया जाए।

विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है, जिसकी तुलना पटना एसएसपी ने आतंकवादी संगठन से किया है। उनका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है, जो देश प्रेम सिखाता है। देश पर मर मिटने की जज्बा लोगों में पैदा करती है। ऐसा बयान देने वाले अधिकारी को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने के बाद बिहार पुलिस बैकफुट पर दिख रही है। भाजपा के तल्ख तेवर के बाद पुलिस मुख्यालय ने सफाई दी।

एडीजी हेडक्वार्टर जेएस गंगवार ने कहा है कि एसएसपी का बयान गैरजरूरी था। उस बयान की जांच की जाएगी। पटना एसएसपी से इस संबंध में 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। पीएफआई और आरएसएस में तुलना करना सही नहीं।

उन्होंने एसएसपी से शो-कॉज की बात भी कही। नोटिस के माध्यम से एडीजी ने एसएसपी से पूछा, आखिर ऐसा बयान क्यूं दिया ?

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket