बिग ब्रेकिंग: मोतिहारी में शनिवार व रविवार को सात घंटे आपूर्ति रहेगी ठप, बिजली गुल होने से पहले निपटा लें जरूरी काम 

बिग ब्रेकिंग: मोतिहारी में शनिवार व रविवार को सात घंटे आपूर्ति रहेगी ठप, बिजली गुल होने से पहले निपटा लें जरूरी काम 

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। मोतिहारी ग्रिड से जुड़े मजुराहां पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में शनिवार व रविवार को 7 घंटे बिजली गुल रहेगी। पीएसएस में नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाना है।

images 8

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद के समय का निर्धारण कर दिया है। बिजली आपूर्ति बंद की निर्धारित समय सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे रहेगी। नए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए होगी।

जानकारी बिजली के एसडीओ विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि नया पावर टांसफार्मर लगाने के क्रम में शनिवार व रविवार दोनों दिन मजुराहां पीएसएस से जुड़े बरियारपुर, बालगंगा, पीपरा, तुरकौलिया व लखौरा फीडर में आपूर्ति ठप रहेगी।

इधर, कोटवा पीएसएस भी शनिवार व रविवार को चार घंटे बंद रहेगी। इसमें 33 हजार केवी का फिडर ब्रेकर लगाया जाएगा। पीएसएस में आपूर्ति बंद का निर्धारित समय सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक रहेगी।

कार्य के निर्धारित समयानुसार कोटवा बाजार, च्यूटाहां, कांत छपरा, कृषि, मडर डेयरी एवं दिपवु विशनपुर फीडर में आपूर्ति गुल रहेगी।

बताया जाता है कि दोनों जगहों पर विभागीय स्तर पर कार्य होगा। इसको लेकर विभाग ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है।

मजुराहां पीएसएस में पावर ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद बिजली की आपूर्ति सुदृढ़ होगी। संबंधित फीडरों से जुड़े उपभोक्ता अपना कार्य निपटा लें।

नहीं तो परेशानी बढ़ जाएगी। इधर, उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति ठप होना उपभोक्ताओं की परेशानी का सबब बनेगी। उमस भरी गर्मी की वजह से ट्रिपिंग की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket