पटना। सूबे में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही। गुरुवार की रात से शुक्रवार दोपहर तक की बात करें तो एम्स पटना में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

इनमें से एक तीन माह का मासूम और दूसरा 30 साल का युवक था। जबकि तीसरी 60 साल की महिला थी। तीनो को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
उन्हें कोरोना के अलावा दूसरी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। एम्स में एक जून से अब तक 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार की मानें तो मुजफ्फरपुर के रहने वाले 30 साल के युवक 18 जून से एडमिट था।
वहीं मुजफ्फरपुर के तीन माह के बच्चे को 12 जुलाई को भर्ती कराया गया था। सुपौल की 60 साल की महिला की बात करें तो उसे पिछले दिन यानी 11 जुलाई को एडमिट कराया गया था।
शुक्रवार को दो नए मरीज एडमिट हुए। जबकि एक ठीक होकर घर चले गए।
कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में यूं कहें कि आने वाले दिनों में कोरोना फिर से भयावह रूप ले लें तो आश्चर्य नहीं।
वहीं बिहार में कोरोना गाइडलाइन्स भी जारी किया जा सकता है। जिसमें, मास्क लगाना अनिवार्य हो सकता है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments