
मोतिहारी से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल का तार, रियाज उठा रखा था पीएफआई की मजबूती का जिम्मा
मोतिहारी। फुलवारीशरीफ, पटना में पीएफआई के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

पीएफआई सदस्यों से पूछताछ में मिले सुराग के बाद जांच एजेंसी की छापेमारी लगातार जारी है। इस बीच एक अहम जानकारी सामने आ रही। इस टेरर कनेक्शन का तार मोतिहारी से भी जुड़ गया है।
युवक चकिया के बताए जा रहें, जो संगठन (पीएफआई) को मजबूत करने में जुटा हैं। संगठन को मजबूत करने के मद्देनजर ट्रेनिंग कैंप भी चलाया जा रहा। युवक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है।
संगठन व बाबरी मस्जिद का बाबरी मस्जिद पर कई पोस्ट डालता रहता है। युवक का नाम रियाज बताया जा रहा, जो चकिया के कुअवां का रहने वाला है। वहीं एक अन्य युवक उस्मान है।
हालांकि, जैसे ही नाम सामने आया है दोनों युवक फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और लगातार भड़काऊ पोस्ट डालता रहता है। चार अप्रैल को उसके द्वारा एक पोस्ट लिखा गया था, जिसमें कहा गया है कि जुल्म के खिलाफ इस जंग में आप सभी के चंदा का बड़ा सहयोग है।
हालांकि, वह किस जंग की बात कर रहा था। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि पटना के फुलवारीशरीफ से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गिरफ्तार सदस्य अतहर व जलालुद्दीन ने पूछताछ में कई खुलासे किए।
पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि चकिया, मोतिहारी के कुंअवा का एक युवक रेयाज, जो पीएफआई एवं आरएसडीपीआई का सक्रिय सदस्य है। विदित हो कि मामले में जिन 26 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें रियाज का भी नाम शामिल है।
इस प्रतिबंधित संगठन के विस्तार में अहम भूमिका बताई जा रही। इधर, पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस प्रकार की कोई इनपुट पटना से नहीं मिली है। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments