मोतिहारी में लगा चिकित्सा शिविर, 185 मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच, परामर्श के बाद दी गई दवा

मोतिहारी में लगा चिकित्सा शिविर, 185 मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच, परामर्श के बाद दी गई दवा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। लायंस क्लब ऑफ चकिया ने रविवार को पूरन छपरा अंतर्गत एक निजी स्कूल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

31

 

उद्घाटन केसरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक शालिनी मिश्रा, क्लब अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, सचिव अभय गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, चार्टर अध्यक्ष सत्यम कार्तिकेय वत्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, लीवर, किडनी, नस, ब्रेन, टीवी, जोड़ों का दर्द जैसे बीमारियों का मुफ्त जांच एवं उससे संबंधित चिकित्सीय परामर्श दिया गया। जरूरतमंदों को जांच के उपरांत नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

 

चिकित्सक के रूप में मुजफ्फरपुर से आए डॉ. सद्दाम अहमद एवं चकिया केयर हॉस्पिटल के डॉ. आसिफ हुसैन ने उपस्थित मरीजों का जांच करते हुए इलाज किया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में मरीजों की संख्या 185 रही।

 

शिविर का संचालन सत्यम वत्स एवं प्रबंधक विशाल जयसवाल, कुंवर संदीप, राम पुकार पासवान, विकी जयसवाल ने संयुक्त रूप से किया। चिकित्सा शिविर में जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, दक्षिणी गवंदरा के मुखिया संजय दुबे, मेदन सिरसिया के मुखिया बख्तेयार अली, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket