केंद्रीय विवि में पीएचडी नामांकन में धांधली के विरोध में जाप ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

केंद्रीय विवि में पीएचडी नामांकन में धांधली के विरोध में जाप ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। शहर में मंगलवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में पीएचडी नामांकन में हुई  कथित धांधली एवं नामांकन रद्द कर धांधली में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने मार्च निकाल रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

63

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

इसका नेतृत्व परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया। सदस्यों ने काला पट्टी बांधकर चरखा पार्क से चांदमारी चौक तक मार्च निकाला रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस क्रम में सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि विवि के जूलॉजी और मीडिया अध्ययन विभाग में पीएचडी में नामांकन सभी नियमों को दरकिनार कर गलत तरीके से किया गया है।

विवि द्वारा पिछड़ा और अतिपिछड़ा के सीटों को खत्म कर मनमानी तरीके से पैसे लेकर और बड़े नेताओं के दबाव में आकर कम नंबर वालों का नामांकन किया गया है।

जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि धांधली का पर्दाफाश होने के बाद नामांकन को रद्द कर दोषियों पर कारवाई करने के बजाए विवि प्रशासन मामले को दबाने और लीपापोती करने में लगी हुई है और डीआरसी के सदस्यों पर बैक डेट में साइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा।

छात्र नेता ने कहा कि डीआरसी के सदस्यों द्वारा साइन करने से मना करने के बाद एक्सपर्ट को पैसा देकर मेल के माध्यम से नयी मेरिट लिस्ट बनवाई गई। जाप के छात्र जिलाध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब नामांकन को रद्द करते हुए दोषियों के ऊपर कारवाई करे और पुनः निष्पक्ष तरीके से नामांकन ले अन्यथा आंदोलन अनवरत चलती रहेगी।

आगे विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी और आमरण अनशन किया जाएगा। मार्च में छात्र नेता पुन्नू सिंह, अनिरूद्ध यादव, आकाश कुमार, चंदन कुमार, इसरार बाबू , हिमांशु कुमार चौहान, आकाश कुमार गुप्ता, रेजा आलम, रुस्तम खान, राहुल कुमार, रूपेश कुमार लालसाहेब कुमार आदि उपस्थित थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket