मोतिहारी। सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप बेखौफ अपराधियों ने ऑटो से उतरने के क्रम में एक महिला से 3.70 लाख रूपए झपट लिए।

घटना के बाद हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला बैंक से रूपए निकाल कर ऑटो से अपने घर आ रही थी, इस बीच जैसे ही वह अपने दरवाजे पर उतरी।
बाइक सवार अपराधियों ने रूपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। पीड़िता नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-6 सिसवनिया निवासी शाहनाज बेगम बताई जा रही।
बताया जाता है कि वह सुगौली बाजार स्थित एसबीआई से रूपए निकाल कर ऑटो से अपने घर आ रही थी। इस बीच वह घर जाने के लिए जैसे ही ऑटो से उतरी, पहले से पीछा कर रहे अपराधियों ने महिला को धक्का देकर रूपए से भरा बैग झपट लिया।
रूपए से भरा बैग छीनने के बाद अपराधी बंगरा गुमटी की ओर भाग निकलें। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने मामले की जानकारी ली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक से लेकर महिला के घर तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बताते चले कि मंगलवार की शाम गोविंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पशुपतिनाथ चौक-भेलानारी पुल के बीच अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से 2.15 लाख रूपए लूट ली थी। बाइक सवार अपराधियों ने शाम घटना को अंजाम दिया था।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments