भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता, 41.49 किग्रा सोना पकड़ा

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता, 41.49 किग्रा सोना पकड़ा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ ने सोने की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। शुक्रवार अपराह्न बीएसएफ की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई।

22dl_m_486_22072022_1

बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी गुनारमाठ के पास 158वीं बटालियन के जवानों ने 41.49 किलोग्राम सोना पकड़ा है।

इसकी कीमत करीब 21.22 करोड़ रुपये बताई गई है। घटनाक्रम के अनुसार 21 जुलाई की रात सात-आठ की संख्या में तस्कर सोने को बांग्लादेश सीमा पार कराने की फिराक में थे लेकिन पुख्ता सूचना मिलने के बाद बीएसएफ जवानों ने उन्हें घेर लिया।

खुद को घिरा हुआ देखकर तस्कर सोना वहीं छोड़ गए और नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए। खास बात यह है कि वे नौका के जरिए सोना तस्करी की फिराक में थे लेकिन सफल नहीं हो सके।

बीएसएफ ने मौके से पांच बैग बरामद किया है जिसमें सोने के 321 बिस्कुट, सोने की चार छड़ें, सोने का एक सिक्का और लकड़ी की एक नाव बरामद की गई है। इसके अलावा चार मोबाइल फोन, पैकिंग सामग्री और बांग्लादेशी समाचार पत्र भी मिले हैं। जब्त किया गया सोना 24 कैरेट का है।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एके आर्य ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर अब तक किसी भी भारतीय कानून प्रर्वतन एजेंसी द्वारा सोने की सबसे बड़ी एकल जब्ती है। मामले में शामिल लोगों की धर-पकड़ की कोशिश शुरू कर दी गई है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket