बेगूसराय। सावन माह की पहली एकादशी बेगूसराय के तेघड़ा अनुमंडल के लोगों के लिए काला दिन साबित हुआ।

यहां अलग-अलग दो सड़क हादसों में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं बिजली का करंट लगने से एक युवक असमय काल के गाल में समा गया।
पहली घटना एनएच-28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड के झमटिया ढ़ाला के समीप की है। जहां रविवार को अहले सुबह बारात से मोटर साइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।
जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगमसराय निवासी मो. अजहरुद्दीन के पुत्र सोनू एवं तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर निवासी मो. नूरआलम के पुत्र जुबेर के रूप में की गई है, मृतक साला-बहनोई थे।
इस घटना में भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुरामनचक निवासी मो. कुर्बान का पुत्र मेराज गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक समस्तीपुर जिला के सिंघिया से सुबह करीब तीन बजे झमटिया ढ़ाला के समीप अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को कुचल दिया, इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत-दो स्थित बेगमसराय गांव की है। जहां की नवनिर्मित घर के छत पर पानी देने के दौरान बिजली के सर्विस वायर की चपेट में आने से गंगा यादव के पुत्र नितेश कुमार की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह नीतीश कुमार अपने नवनिर्मित घर के छत पर पानी दे रहा था। इसी दौरान बिजली की चपेट में आ गया। काफी देर बाद परिजन जब खोजबीन करते हुए छत पर गए तो नितेश का शव मिला।
तीसरी घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव की समीप की है। जहां की रात में अपना दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे अशोक साह को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अशोक साह बछवारा के वीणा मार्केट में किराना दुकान चलाते हैं। रात में दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान गांव के आरा मशीन के समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। एक ही थाना क्षेत्र में चार लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments