आरजेडी के पूर्व विधायक भोला यादव दिल्ली में गिरफ्तार, चार ठिकानों पर चल रही छापेमारी

आरजेडी के पूर्व विधायक भोला यादव दिल्ली में गिरफ्तार, चार ठिकानों पर चल रही छापेमारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

download 42

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

 

सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई की। वहीं दरभंगा, पटना सहित उनके चार ठिकानों पर छापेमारी भी चल रही है। मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है।

 

बताया जाता है कि मामले में पहले भोला यादव को हिरासत में लिया गया था, लेकिन अब जो ताजा जानकारी मिल रही है कि भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने भोला यादव को चार दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाया था।

 

लालू यादव के केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान भोला यादव लालू के ओएसडी भी रहे। ज्ञात हो कि उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था। मामला भर्ती घोटाले का है।

 

आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। इसी मामले में सीबीआई ने जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम