फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शनः बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में एनआईए की छापेमारी

फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शनः बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में एनआईए की छापेमारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

 

पटना। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शन मामले को लेकर बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

nia team darbhnaga_pic_380

 

दरभंगा के उर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी के घर एनआईए की टीम पहुंची, जहां उसके रिश्तेदार से पूछताछ कर रही है। घर भी खंगाला जा रहा है। नूरुद्दीन जंगी को एनआईए ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वह वकील है और संदिग्धों के लिए जमानतदर (बेलर) का काम करता था।

 

पीएफआई मामले में एनआईए की टीम शंकरपुर निवासी मुस्तकीम और सनाउल्लाह उर्फ आकिब के घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। दोनों का घर दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना अन्तर्गत शंकरपुर में है। एनआईए की तीन टीमों में 21 अधिकारी दरभंगा पहुंचे हैं। जिसमें दो डीएसपी रैंक के पदाधिकारी हैं।

 

मोतिहारी के चकिया के कुआंवा गांव में रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर भी एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। आरोप है कि रियाज पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है। उसके घर वालों से पूछताछ की जा रही है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम